चंडीगढ़, जून 20 -- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या के बाद कातिलों ने पवित्र गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका था। सूत्रों का कहना है कि लुधियाना में रहने वाली कमल कौर भाभी का 10 जून को कत्ल करने के बाद संदिग्ध हत्यारे जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह ने तलवंडी साबो में पवित्र स्थान तख्त श्री दमदमा साहिब का दौरा किया था। दोनों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका था और थोड़ी देर बाद निकल गए थे। बठिंडा के एसपी अमनीत कौंडल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कमल कौर भाभी के कातिलों ने हत्या के बाद तलवंडी साबो, खरड़ और मोहाली का दौरा किया था। इन तीन शहरों में ये लोग हत्या के बाद गए थे और अंत में 13 तारीख को इन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। एसएसपी ने कहा कि फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। इन लोगों ने पुलिस रिमांड के दौरान हत्या की बात क...