बठिंडा, जून 16 -- पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ 'कमल कौर भाभी' की हत्या के मामले में कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने तीन महीने पहले ही इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। वह इस कांड को अंजाम देते ही दुबई भाग निकला। बठिंडा पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल ने कमल कौर भाभी के अलावा पंजाब की कम से कम दो अन्य महिला इन्फ्लुएंसरों को भी धमकियां दी थीं। बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने बताया कि कंचन कुमारी की कथित हत्या के कुछ ही घंटों बाद मेहरों यूएई भाग निकलने में कामयाब रहा। कोंडल ने बताया कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरों के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था। उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय मेहरों स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है। उन्होंने कहा, "विभिन्न पुलिस टीमें पहले से ही छापेमारी...