लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने रविवार को 41वां अधिवेशन निराला नगर स्थित माधव सभागार में मनाया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें कमल अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री देवेन्द्र कुमार यादव मनोनीत हुए। इसके अलावा कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि, प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा, नन्द लाल, प्रान्तीय संगठन मंत्री हुकुम सिंह बघेल, पुष्पा चौधरी, सोनिया प्रसाद, प्रांतीय वित्त मंत्री आशीष खरे, प्रांतीय सम्प्रेषक डा. जयकुमार सिंह एवं अलीगढ़, कानपुर, आजमगढ़, अयोध्या, प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय महामंत्री निर्वाचित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...