पटना, नवम्बर 30 -- बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रहे कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने शनिवार को चर्चित कमलेश हत्याकांड में स्थानीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राम मनोहर चौधरी के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने जमानत याचिका अस्वीकार करते हुए लल्लू मुखिया को न्यायिक हिरासत में बाढ़ जेल भेज दिया। बेढ़ना फोरलेन के पास जमीन विवाद में अपराधियों ने 10 फरवरी 2023 को नालंदा के बेना थाने के दुल्लापुर निवासी कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या को कर दी थी। कमलेश अपनी पुत्री की इंटर परीक्षा दिलाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस मामले में पुलिस ने दो वर्ष बाद लल्लू मुखिया को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान लल्लू मुखिया के विरुद्ध संपत्ति कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई थी। हालांकि पुलि...