पिथौरागढ़, जून 23 -- धारचूला। कमलेश हत्याकांड के एक पखवाड़े के बाद भी आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है, लेकिन अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस ने 84 बीएनएसएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों चंदू खैर, सचिन नबियाल और रमेश रायपा के घर पर नोटिस चस्पा किए। इस दौरान कोतवाल शाह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर दिशा में कार्य कर रही है। कुर्की की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। इधर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगों ने गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन भूपाल रावल के नेतृत्व में

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...