मुजफ्फर नगर, मई 26 -- चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में विद्यालय की संस्थापक प्रधानाचार्या स्वर्गीय कमलेश शर्मा की जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उनकी उत्कृष्ट सेवा और लोगों को दी गई प्रेरणादायक सीखों को याद करते हुए पुष्पाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अमर पांचाल व आकाश पांचाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अमर पांचाल ने सभा की शुरूआत में स्वर्गीय कमलेश शर्मा के जीवन चरित्र की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यालय की प्रधानाचार्य सान्या निगम ने कहा कि कमलेश शर्मा ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया, बल्कि अनगिनत लोगों को विपरीत परिस्थितियों में आशा की किरण दिखाई। उन्होंने ईमानदारी के वें गुण अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिए, जिसके चलते वह आज उज्जवल भविष्य के साथ कामयाबी की उ...