औरैया, नवम्बर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पैनल अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला जज एवं प्राधिकरण अध्यक्ष मयंक चौहान ने अधिवक्ता कमलेश कुमार पोरवाल को श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के परिश्रम से न्यायालय का बोझ कम हुआ है और न्याय सुलभ कराने में उनकी अहम भूमिका है। इस मौके पर सचिव महेश कुमार, अपर जिला जज विकास गोस्वामी, पारुल जैन, जितेंद्र तोमर, प्रमोद यादव, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, ज्योति माहौर सहित कई अधिवक्ता व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...