गोरखपुर, जून 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दिनों हार्ट अटैक से महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था। उनके निधन पर सोमवार को केन्द्रीय मंत्री और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने कल्याणपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री के साथ पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद अभिषेक शर्मा, शिवेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में गीता नगर मंडल द्वारा बर्ड घाट स्थित रामलीला मैदान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, भोला अग्रहरी, अवधेश अग्रहरी, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अच्युतानंद शाही, मदन अग्रहरी, रत्नेश, रुपेश गुप्ता, अजय जायसवाल, लालू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...