प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामताली में सई नदी रामघाट के तट पर स्थित कमलेश्वर नाथ धाम जाने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार दो माह पूर्व गिट्टी बोल्डर डालकर गायब हो गया था। इससे लोगों को मंदिर तक आवागमन में परेशानी हो रही थी। सावन मास में इस मार्ग से नंगे पांव गुजरने में कांवरियों और शिवभक्तों को परेशानी झेलनी पड़ती। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 8 जुलाई के अंक में मंदिर जाने वाले मार्ग पर गिट्टी डालकर ठेकेदार गायब नामक शीर्षक से फोटो सहित प्रमुखता से प्रकाशित किया। विभाग आनन-फानन में सावन मास लगने के पूर्व गुरुवार को सड़क को पक्की करने में जुट गया। सड़क पक्की होने का कार्य देखकर कमलेश्वर नाथ धाम क्षेत्र के शिव भक्तों एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष करमचं...