दरभंगा, सितम्बर 22 -- आजादी के आंदोलन में दरभंगा के मारवाड़ी व अग्रवाल समाज के लोगों ने अहम योगदान दिया है। महेश्वर दास, उत्कर्ष कुमार, देवेंद्र यादव, मनोज यादव, शिव कुमार यादव, महेश्वर महतो, नंदकिशोर यादव, सुरेश मुखिया आदि बताते हैं कि 1947 में आजादी मिलने के बाद कमलेश्वरी चरण सिन्हा ने राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समक्ष नेशनल स्कूल को शहीद स्मारक में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा। इस पर राजेंद्र बाबू ने सहमति जताई। उन्होंने बताया कि 1955 में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र बाबू शहीद स्मारक का शिलान्यास करने दरभंगा पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम से पूर्व सरकारी अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति उसी संस्थान का उद्धघाटन या शिलान्यास कर सकते हैं जिसके बैंक एकाउंट में कम से कम एक लाख रुपए हो। उन्होंने बताया कि इसे जानकार राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू प्रोट...