प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- जामताली। सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए रानीगंज तहसील क्षेत्र के सई नदी के तट पर स्थित कमलेश्वर नाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर में करीब चार बजे से ही धाम हर-हर, बम-बम, बोल बम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा। सुबह से शाम तक पूजन-अर्चन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान रामानंद ओझा शास्त्री ने सावन मास में जलाभिषेक के महत्व को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...