रुद्रपुर, जुलाई 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल वॉलीबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक रविवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इसमें अध्यक्ष पद पर कमलेंद्र सिंह धानक, सचिव पर सपना देवी और कोषाध्यक्ष पद पर विमला देवी को निर्विरोध चुना गया। बैठक में भारतीय बालीवॉल संघ से पर्यवेक्षक आनन्द शंकर राजहंस व उत्तरांचल ओलम्पिक एसोसिएशन से जीवन रॉय और चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व जिला न्यायाधीश डीके नैनवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के सचिव मृत्युंजय ने विगत वर्ष की बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। इसके बाद वर्ष 2025-29 के लिए संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की नामों की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह धानक (अल्मोड़ा), उपाध्यक्ष श्वेता सिंह (हरिद्वार), सचिव स...