हल्द्वानी, मार्च 21 -- हल्द्वानी। कमलुवागांजा बिजलीघर में गर्मियों की तैयारी के लिए बिजलीघर में 33 केवी सीटी (करंट ट्रांसफॉर्मर) की क्षमता वृद्धि करने का काम ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को किया। इसके लिए सुबह दस से आपूर्ति बाधित रहेगी। देर शाम करीब चार बजे काम पूरा होने के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। जिससे बिजलीघर के लामाचौड़, खीमपुर, कठघरिया, मुखानी, हरिनगर, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में लोगों छह घंटे तक पानी का सामना करना पड़ा। वहीं ऊंचापुल से त्रिमूर्ति चौराहे तक नहर कवरिंग के लिए लाइन और पोल हटाने से बिजली दिन में गुल रही। ईई बेगराज सिंह ने बताया कि बिजलीघर में सुधार कार्य के चलते आपूर्ति बाधित रही। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं का पहले दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...