बेगुसराय, फरवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कमली महतो का जीवन शोषितों व वंचितों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने पुलिस सेवा की नौकरी को ठुकराकर समाज सेवा का रास्ता चुना। इसपर जीवन पर्यंत चलते रहे। ये बातें भाकपा राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहीं। वे कमली महतो के 78वें जयंती समारोह के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गरीब व भूमिहीन पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद उनका सार्वजनिक जीवन अंतिम सांस तक बेदाग रहा। बेगूसराय भाकपा अंचल मंत्री चन्द्रमोहन साह अकेला ने कहा कि कमली महतो का जीवन हमेशा ही प्रेरणादायी बना रहेगा। अध्यक्षता श्याम बहादुर सिंह ने की। एआईवाईएफ प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि पार्टी का शताब्दी वर्ष कमली महतो जैसे आदर्शों की बदौलत गौरवमयी है। चकाचौंध भरे दौर में कमली महतो का सादगीपूर्ण ज...