गिरडीह, दिसम्बर 14 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के अंचल कार्यालय में शनिवार को एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अखिलेश प्रसाद ने तिसरी पंचायत के चिलगिली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में नव चयनित सहायिका कमली बेसरा को नियुक्ति पत्र दिया। नव चयनित सहायिका को नियुक्ति पत्र देने के दौरान सीओ ने उन्हें अपने अनुरुप निष्ठापूर्वक कार्य करने की नसीहत दी। मौक़े पर तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव, झामुमो के प्रखंड अध्य्क्ष रिंकू बर्णवाल, कांग्रेस नेता रामेश्वर चौधरी, बाल विकास परियोजना के महाबीर कुशवाहा, कनीय अभियंता संजय कुमार साहू आदि कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...