मधुबनी, नवम्बर 22 -- मधुबनी। उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर में प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण तथा बच्चों से छेड़छाड़ के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि आपको कहीं भी बाल शोषण होता हुआ दिखे तो तुरंत 1098 पर काल करें। इस नम्बर को चाइल्ड लाईन के नाम से जाना जाता है। यह एक राष्ट्रीय 24 घंटे की टाल फ्री फोन सेवा है। उन्होंने ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अभी भी होटल ,ढाबे ,चिमनी और घर के काम के नाम पर बच्चों से बाल मजदूरी करवायी जाती है जबकि 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए शिक्षा मुफ्त एवं अनिवार्य कर दी गयी है।आज के इस कार्यक्रम में बाल विवाह से संदर्भित कम...