मधुबनी, जुलाई 26 -- पटना/ मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। पुरानी कमलाधार, जीवछ, जीवछ कमला, मरनी कमला एवं पुरानी कमला नदियां पुनर्जीवित होंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके पुनर्जीवन कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना पर 265 करोड़ खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मधुबनी के लौकही में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से जुड़ी लगभग 650 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पहले लौकही के सूर्य प्रसाद प्लस टू हाईस्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद निश्चय रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। वहां उपस्थित जनसमूह ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने इन नदियों के पुनर्जीवन कार्य के साथ ही 161.08 करोड़ लागत की पुरानी कमला नदी एवं जीवछ कमला नदी पर चार बीयर एवं अन्य सं...