प्रयागराज, अगस्त 19 -- कमला शंकर मिश्र सिविल ऑडिट एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रमोद कुमार मिश्र महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। हरिकेश तिवारी उपाध्यक्ष, प्रखर कुमार संयुक्त सचिव और अमित शाह कोषाध्यक्ष बने हैं। तरुन बनर्जी, राजकुमार यादव, भूपेश कुमार विश्वकर्मा, राममिलन, श्रीश शुक्ला, महेंद्र कुमार, कृष्ण मोहन, इमरान खान, उदय प्रताप सिंह और अंकित पिल्ले एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य होंगे। एसोसिशन कार्यकारिणी चुनाव के लिए 13 अगस्त को नामांकन हुआ था। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होनी थी। किसी पद के लिए दूसरे प्रत्याशी ने न नामांकन किया और न ही किसी ने नाम वापस लिया तो विभिन्न पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कन्फेडरेशन ऑफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट एम्पलॉइज एंड वर्कर्स के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्...