गोपालगंज, जुलाई 15 -- गुरु-शिष्य परंपरा और नई शिक्षा नीति से कराया गया छात्रों को अवगत 15 विषयों में 988 छात्रों का नामांकन, समय पर सत्र शुरू होने से छात्रों में खुशी गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कमला राय कॉलेज में मंगलवार को स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के प्रथम अकादमिक दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। कॉलेज परिवार की ओर से नवनामांकित छात्रों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो. एचके पांडेय ने उन्हें शिक्षा और संस्कार की दिशा में प्रथम कदम रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों की तुलना एक नवरोपित पौधे से करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक पौधा समय के साथ वटवृक्ष बनकर पर्यावरण को शीतलता देता है, उसी प्रकार आप सभी भी ज्ञानार्जन के बाद राष्ट्...