दरभंगा, सितम्बर 14 -- घनश्यामपुर। कमला बलान नदी में आई बाढ़ से घनश्यामपुर प्रखंड के 10 गांवों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद बाढ़ प्रभावित गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग है। प्रखंड के बाऊर, नवटोलिया, कैथाही, बैजनाथपुर, कनकी मुसहरी आदि गांव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से अब भी घिरे हुए हैं। पानी घटने से गांव के अंदर स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। इसके बावजूद गांव की मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। बाऊर-घनश्यामपुर प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। लगभग आधे दर्जन स्कूलों में पानी घुसने से स्कूली बच्चों का पठन-पाठन लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बाधित रहा। खेत-खलिहान डूबने से पशुपालकों के समक्ष पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं मवेशियों की जिंदगी बचाने क...