बोकारो, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्र पर चंद्रपुरा डीवीसी कालोनी की पहाड़ी पर स्थित कमला माता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर मां दुर्गे का नित्य पाठ हो रहा है। शाम में सात बजे से आठ बजे तक भव्य आरती का कार्यक्रम होता है। विद्यतनगरी के लोग इसमें उमड़ रहे हैं। पहले यहां पर वनदेवी के नाम से एक छोटा मंदिर हुआ करता था। बाद में सभी के सहयोग से मंदिर को नया रूप दिया गया और इसका नाम कमला माता मंदिर रखा गया। इसमें माता की एक छोटी सी स्थाई प्रतिमा है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। नया मंदिर बनने के बाद मंदिर कमेटी द्वारा पिछले चार साल से आकर्षक दुर्गापूजा की जा रही है। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। डीवीसी अस्पताल के निकट से मंदिर तक आकर्षक लाइट की व्यवस्था की गई है। नवमी के दिन यहां पर नवकन्या भोजन व भंडारा...