बोकारो, सितम्बर 30 -- चंद्रपुरा। डीवीसी कालोनी की पहाड़ी कमला माता मंदिर में महानवमी व दशमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर कमेटी ने इसकी हर तरह से तैयारी की है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर परिसर में लगा हुआ बड़ा तिरंगा हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। डीवीसी अस्पताल के निकट से मंदिर तक आकर्षक लाईट व सजावट की गई है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि नवमी के दिन यहां पर नवकन्या भोजन व भंडारा का आयोजन होगा जिसमें करीब एक हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...