दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र के बुच्चामन गांव में कमला मरने नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी की ओर से कराया जएगा। रानीपुर से बुच्चामन श्मशान घाट की ओर जाने वाली सड़क में कमला मरने नदी पर तीन करोड़ से अधिक की राशि से पुल का निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला महामंत्री राजू तिवारी ने बताया कि गत वर्ष नवंबर में ही श्री सरावगी ने इस पुल के निर्माण की सरकार से स्वीकृति ली थी। सरकार की ओर से इस पुल के निर्माण के लिए तीन करोड़ से अधिक की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। इसी सप्ताह इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। जिला महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि श्री तिवारी ने बताया कि इस पुल के नि...