मधुबनी, सितम्बर 19 -- झंझारपुर (मधुबनी), निज संवाददाता। झंझारपुर में बहने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर गुरुवार आधी रात के बाद से तेजी से बढ़ा है। इससे निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बीते छह घंटे में नदी का जलस्तर एक मीटर से अधिक उछलकर खतरे के निशान को पार कर गया है। झंझारपुर स्थित फ्लड कंट्रोल रूम के अनुसार, नदी का जलस्तर 50.50 मीटर के लाल निशान को पार कर 51.30 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर है। जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि से नदी के तटबंधों पर भारी दबाव बढ़ गया है, जिससे झंझारपुर के कंदर्पी घाट, परतापुर, जहुरपुर, अदलपुर, पिपराघाट सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर खतरा मंडराने लगा है। अभियंताओं की टीम स्थिति पर नजर रख रही है। नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि का असर झंझारपुर के सड़क पुल पर दिख रहा है। पुल के...