मधुबनी, अक्टूबर 7 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मुरहदी बड़की टोल गांव स्थित मंदिर ढलान के पास कमला बलान पूर्वी बांध पर सोमवार की सुबह मुख्यालय के आदेश पर अवैध शराब धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें पुलिस ने करीब दो हजार लीटर अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद की है। बताया गया कि पिकअप और बाइक के साथ धंधेबाज शराब की खेप लेकर पिरही रूट से पिपराघाट की ओर ले जाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने विफल किया। बांध किनारे पिकप फंस जाने पर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हुआ। वहीं, लाइनर भी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पिकअप वाहन बांध पर कई बार चक्कर लगाई, जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ। थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एसएचओ संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन की तलाशी में पुलिस ने वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद कर स...