मधुबनी, सितम्बर 24 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। भैरव स्थान थाना क्षेत्र में कमला बलान पश्चिमी तटबंध के किनारे 40 से 45 वर्ष के एक अधेड़ की लाश मिली है। बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे किसी ग्रामीण ने पुलिस को लाश होने की सूचना दी। तत्काल पुलिस वहां पहुंची। जिस जगह लाश मिली है वह महिनाथपुर गांव का इलाका है। बांध पर बने सड़क किनारे गांव के तरफ लाश फेंकी हुई थी। शरीर पर सवला रंग का कुर्ता पजामा था। लाश के पास से एक मोबाइल मिला, जिसमें सिम नहीं था। मोबाइल में दो नंबर डायल हिस्ट्री में आ रहा था दोनों नंबर पर फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ था। एक चप्पल भी वही फेंका हुआ मिला था। पुलिस ने सभी को जब्त किया है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लाश देखने से लगता है कि इसे कहीं से लाकर फेंका गया है। लाश पर किसी भी प्रकार के जख्म का कोई निशान नहीं है। ...