मधुबनी, जून 18 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पहले ही कमला बलान नदी में हलचल शुरू हो गई है। स्थानीय प्रशासन और निवासी सतर्क हो गए हैं। पिछले दो दिनों से नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, हालांकि अभी यह खतरे के निशान से नीचे है। रविवार रात को कमला बलान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा और सोमवार सुबह तक यह 49.98 मीटर तक पहुंच गया। यह आंकड़ा नदी के डेंजर लेवल 50.50 मीटर से महज 52 सेंटीमीटर नीचे था। इसके बाद नदी में पानी का स्तर घटने लगा और मंगलवार को यह 49.15 मीटर पर आ गया। नदी के जलस्तर में यह शुरुआती हलचल मानसून के आगमन से पहले ही देखी जा रही है, जो संभावित बाढ़ की आशंका को जन्म देती है। विभागीय अभियंताओं ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नदी पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियं...