मधुबनी, अक्टूबर 12 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर से गुजर रही कमला बलान नदी में रविवार को डूब जाने से 10 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के पास हुई। मृत बच्ची की पहचान गंगापुर निवासी गौरी यादव की पुत्री रौशनी कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची रौशनी कुमारी अपने पिता गौरी यादव और छोटे भाई के साथ एक माह पहले ही महाराष्ट्र के नासिक से अपने पैतृक घर गंगापुर आई थी। रौशनी के पिता सपरिवार नासिक में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी अभी नासिक में ही हैं। रविवार की सुबह करीब नौ बजे रौशनी कुमारी अपने छोटे भाई और कुछ अन्य बच्चों के साथ गांव से सटे कमला बलान नदी के तटबंध पर खेलने गई थी। खेलते-खेलते रौशनी और उसका छोटा भाई तटबंध के किनारे पहुंच गए। अचानक दोनों भाई-बहन का पैर फिस...