दरभंगा, मई 10 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड क्षेत्र में कमला बलान नदी के जलस्तर में शुक्रवार को अचानक हुई वृद्धि से इटहर पंचायत के चौकिया सहित कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से प्रखंड से होकर गुजरने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इटहर पंचायत के कई गांवों में यातायात व्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ा है। नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से नदी के गर्भ में अस्थायी रूप से बनाये गए रास्ते डूब गए हैं। इससे चौकिया सहित कई गांवों का कुशेश्वरस्थान बाजार एवं प्रखंड मुख्यालय का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। लोगों को अब नाव की आवश्यकता पड़ गयी है। ग्रामीण बताते हैं कि नदी में पानी के स्तर मे...