मधुबनी, सितम्बर 15 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर से गुजर रही कमला बलान नदी का जलस्तर 24 घंटे की गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़ने लगा है। सोमवार को नदी का जलस्तर बढ़कर 50.15 मीटर पर पंहुच गया,जबकि रविवार को यह घटकर 49.60 मीटर पर आ गया था। पिछले पांच दिनों से नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। दो दिन पहले, नदी का जलस्तर खतरे के निशान 50.50 मीटर को पार कर 51.30 मीटर तक पंहुच गया था। हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट आई और रविवार शाम तक पानी 49.60 मीटर पर आ गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन, सोमवार को एक बार फिर जलस्तर में वृद्धि दर्ज होने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम ने बांधों की निगरानी तेज कर दी है। विभाग के अभियंता पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि...