दरभंगा, सितम्बर 12 -- गौड़ाबौराम। नेपाल की तराई में पिछले दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से कमलाबलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। कमलाबलान नदी व उसके शाखाओं में जलस्तर काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ रहा है जिससे कमलाबलान तटबंधों के बीच बसे लोगों ने ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है। कमलाबलान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या 2 के कार्यपालक अभियंता गुलाम गौस ने कमलाबलान नदी के जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कमलाबलान का जलस्तर जयनगर बैराज पर भी तेजी से उपर की ओर बढ रहा है। कमलाबलान के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देख कमलाबलान तटबंध क्षेत्र में बसे लोग बाढ़ की आशंकाओं के बीच ऊंचे स्थानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है। गौड़ाबौराम अंचल के अखतबारा पूर्वी, चतरा, रही टोल आदि गांव के लोग नाव ...