मधुबनी, अक्टूबर 5 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर में बहने वाली कमला बलान नदी ने इस वर्ष का सबसे रौंद्र रूप धारण कर लिया है। नदी का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है और यह डेंजर लेवल को पार कर चुका है। फ्लड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, नदी का जलस्तर रविवार को बढ़कर 51.80 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि इसका डेंजर लेवल 50.50 मीटर है। इस प्रकार जलस्तर खतरे के निशान से करीब 130 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है और इसमें लगातार वृद्धि जारी है, जिसने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। क्षेत्र में आपदा जैसे हालात को देखते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता, दरभंगा रात से ही झंझारपुर में कैम्प कर रहे हैं और तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं। नदी के बढ़ते दबाव के कारण तटबंध के दर्जन भर जगहों...