बेगुसराय, फरवरी 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित कमला नाला व कुरहा बाजार डाकघर रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देश मंत्री ने बेगूसराय डीएम को दिया है। दरअसल, कुरहा बस स्टैंड एनएच-31 ढाला से ज्ञानटोल बहलोरिया जाने वाली सड़क व सड़क से सटे जलस्रोत कमला नाला को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़क के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल को आवेदन दिया था। उक्त आवेदन के आलोक में मंत्री ने बेगूसराय जिलाधिकारी उक्त मामले की जांच व समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री यादव, मुखिया संजना देवी, गीता देवी, संजय यादव, मो. नसरूल, ललन यादव, पंकज कुमार भगवान, शम्मी यादव, उत्तम कुमार, मनोज यादव, नरेश यादव व खुशदिल कुमार आदि ने अपने हस...