मधुबनी, जुलाई 13 -- मधुबनी। कमला नहर से किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रही पानी। जिले में करीब 300 किमी कमला नहर है। सीमावर्ती बासोपट्टी, मधवापुर, हरलाखी ,जयनगर, लदनिया प्रखंड के करीब 25 हजार हेक्टेयर में कमला नहर से सिंचाई होती है। लेकिन इस बार पानी की कमी से बाधित है सिंचाई कार्य। कमला नहर बरसाती नहर है। इस बार जिले में अच्छी बारिश नहीं होने से धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। कमला नहर में पानी का इंतजार किसान एवं विभाग के अभियंता कर रहे है। लेकिन अभी तक बारिश नहीं होने के कारण कमला नहर में पानी नहीं भरा है। सावन में अगर बारिश नहीं हुई तो किसानों का बिचरा सूख जाएगा। बासोपट्टी के किसान वीरेन्द्र झा उर्फ नुनु झा, मोहन झा, ललन झा ने बताया कि एक तो इस बार बारिश नहीं हो रही है। ऊपर से पश्चिमी कमला नहर में पानी सिंचाई लायक नहीं है। ऐसे में...