मधुबनी, अगस्त 23 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। कमला नदी के कंदर्पी घाट में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान ठाढ़ी गांव निवासी कृष्णकांत झा उर्फ़ मुन्नू के छोटे पुत्र पुष्कर झा (22) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने खुद के प्रयास से शव को बरामद किया और झंझारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंदर्पी घाट अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर में ठाढ़ी गांव के चार युवक कमला नदी के कंदर्पीघाट पर नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान पुष्कर अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा था। साथियों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की किन्तु वे लोग नहीं बचा पाये। घटना के बाद लोगों ने तुरंत एसडीआरएफ टीम को खबर दी गई। किन्तु मौके व...