मधुबनी, अगस्त 17 -- लखनौर, निप्र। थाना के बलिया पंचायत के खैरी के माधो यादव का शव नदी में विनमा टोल के निकट शनिवार को शाम में उपलाता मिला।बधार गये लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी।परीजन शव की पहचान की।मृतक मवेशी चराने नदी किनारे गये थे।अंचल अधिकारी रितु सोनी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...