आगरा, मई 29 -- कमला नगर क्षेत्र में स्थित 1000 वर्गमीटर की खाली सरकारी जमीन पर कथित अवैध कब्जे की शिकायत मिलते ही नगर निगम सक्रिय हो गया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर गुरुवार दोपहर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि यह भूमि गाटा संख्या 317/1/1 से 317/1/5 तक भू-अभिलेख में दर्ज है। सहायक नगर आयुक्त ने संपत्ति विभाग को निर्देशित किया कि जमीन पर स्वामित्व स्पष्ट करने के लिए नगर निगम की संपत्ति होने का बोर्ड तुरंत लगाया जाए। इसके बाद मौके पर एक बड़ा बोर्ड लगाया गया, जिसमें लिखा गया, "यह नगर निगम की संपत्ति है, अतिक्रमण वर्जित।" नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि निगम की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलते ही अतिक्रमण निरोधक टीम को मौके पर भेजा गया...