आगरा, नवम्बर 7 -- आवास विकास परिषद की टीम ने शुक्रवार को कमला नगर में चार अवैध निर्माण ध्वस्त किए। इन निर्माणों के संबंध में आवास विकास परिषद के आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी। नोटिस के बावजूद जब निर्माणकर्ताओं ने अवैध निर्माण नहीं हटाए तो शुक्रवार को टीम ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर जांच कराई गई थी। उन्होंने अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल टीम को ध्वस्तीकरण कार्यवाही की जिम्मेदारी दी। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच करवाई थी। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ताओं के स्वयं के भवनों में भी अवैध निर्माण किया गया है। सभी भवन स्वामियों को पूर्व में कई बार नोटिस ज...