बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। कमला देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हरुनगला में शनिवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य मातृशक्ति को सशक्त बनाना और उन्हें उनकी आंतरिक शक्तियों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में गांव डोरिया, रामनगर, सिमरा, हरुनगला, कांथरिया, चंद्रपुर, ग्रीन पार्क और हरी नगर गांव से महिलाएं पहुंचीं। कार्यक्रम अध्यक्ष नीलम मिश्रा, मुख्य अतिथि माला चौधरी, मुख्य वक्ता कविता तिवारी, विशिष्ट अतिथि भावना दीक्षित ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। माला चौधरी और कविता तिवारी ने मातृशक्ति को जागरूक किया। प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण गंगवार, उमेश शर्मा, विनोद, मनोहर राठौर, आलोक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...