मधुबनी, अगस्त 12 -- झंझारपुर। झंझारपुर थाना क्षेत्र के जहूरपुर गांव के पास सोमवार सुबह कमला तटबंध के नीचे से पुलिस ने 540 लीटर नेपाली शराब जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तटबंध के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपाई गई है। सूचना मिलते ही, सब-इंस्पेक्टर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब तस्कर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने तटबंध के नीचे और झाड़ियों में तलाशी ली, जहां पांच बोरियों में छुपाकर रखी गई शराब बरामद हुईं। इन बोरियों में कुल 540 लीटर नेपाली शराब थी। पुलिस ने जब्त की गई शराब को थाने ले आई है। एसआई धीरज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है। फिलहाल, अज्ञात शराब तस...