दरभंगा, जून 23 -- अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ गांव स्थित कमला माता गहबर स्थान परिसर में गाजे-बाजे के साथ कमला पूजन कार्यक्रम हुआ। पुरानी परंपराओं के अनुसार निषाद समुदाय संघ के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक कमला पूजन पौराणिक पारंपरिक विधि-विधान से की गई। इसमें चार-पांच भगतों की टीम ने पूजन के दौरान कई कारनामे भी प्रस्तुत किए। दर्जनों श्रद्धालु प्रसाद व पूजन सामग्रीयुक्त पूजन डाली लगाकर माता कमला की आराधना करते देखे गए। मालूम हो कि इस पूजा का उद्देश्य सम्पूर्ण जीव जगत के कल्याण की कामना है। भीषण सुखाड़ अथवा बाढ़ से निपटने की कामना लिए इस पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने उपस्थित होकर जीव जगत के कल्याण के लिए माता कमला देवी की आराधना की। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र में कमला नदी का अत्यध...