शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो- 66 नहर के पानी से बही सडक पर डाली जा रही मिट्टी - किसानों की फसलें डूबीं, विधायक को दी गई सूचना, नहर बंद कराने के निर्देश खुदागंज, संवाददाता। कटरा-खुदागंज मार्ग पर कमलापुर गांव के पास नहर की पुलिया के निर्माण में लापरवाही का मामला सामने आया है। पानी की निकासी नहीं होने पर तेज बहाव में नहर की पटरी के साथ सड़क का हिस्सा बह गया। इसके चलते सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी धान, गन्ना और बैंगन की फसलें डूब गईं। नाराज ग्रामीणों ने नहर विभाग और स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कटरा-खुदागंज मार्ग चौड़ीकरण और पुलियों के निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया। कमलापुर गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया में पानी निकासी के लिए पर्याप्त पाइप नहीं डाले गए। नहर में पानी का बहाव तेज ...