मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी। अखिल भारतीय वैश्य महासभा (कमलापुरी) की जिला इकाई, पूर्वी चंपारण का एक दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को मोतिहारी में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने की। जबकि संचालन जिला महामंत्री उदय कुमार गुप्ता ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से राजनीतिक भागीदारी और संगठन को लेकर विशेष चर्चा हुई। सम्मेलन में राजनीतिक विश्लेषक अनिष कमलापुरी ने संगठन और भागीदारी पर विशेष चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने कहा कि कमलापुरी समाज की संख्या जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में काफी अधिक है। इसलिए आगामी चुनाव में समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर शिवहर और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों का ज़िक्र करते हुए कहा कि यहां समाज की दावेदारी मज़बूत है। सभा में वक्ताओं ने अपील की कि क...