भागलपुर, मई 16 -- कुनौली। थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड 1 में गुरुवार की रात में एक विवाहिता की गर्दन दबा कर हत्या करने का एक मामला सामने आया हैं। घटना के बाद सुसराल पक्ष घर छोड़ कर मौके से फरार हैं। वही मृतका के मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कमलपुर पंचायत की वार्ड 1 निवासी राजू मेहता की पत्नी निर्मला देवी( 25 )का हत्या करने का आरोप मृतिका का पिता ने पति,भैंसुर ,ससुर व सास सहित अन्य पर लगाया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शुबह में मृतिका के ससुराल के सब लोग घर से फरार देख कर पड़ोस के लोगों ने मृतिका के पिता डगमारा पंचायत के चुटियाही गांव निवासी नन्दू मेहता को दिया कि आपका बेटी सहित सभी लोग घर से फरार हैं। घटना की सूचना मिलते ही नन्दू मेहता जब अपने बेटी के ससुराल पहुंचा तो किसी का आता पता नहीं थ...