सुपौल, नवम्बर 25 -- कुनौली,निज प्रतिनिधि । कमलपुर पंचायत के तीन वार्ड की ग्रामीण सड़क लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से संकीर्ण होती जा रही हैं सड़क । इस सड़क पर होकर चार चक्का वाहनों की आवागमन की समस्या बढ़ती जा रही है। वार्ड 7 मुस्लिम टोला से होकर मंडल टोला वार्ड 8 और वार्ड 9 तक में सड़क पर जगह -जगह बगल के लोगों के द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया हैं। कहीं सड़कों का अतिक्रमण करके टॉयलेट तो कहीं दुकान और गाय का गोहाल बना दिया गया है तो कहीं सडकों पर मवेशियों को बांध कर अतिक्रमण कर लिया हैं। सड़क के अतिक्रमण कर लिए जाने से इस होकर आवागमन में परेशानी होने के साथ गांव का विकास भी प्रभावित हो रहा है। सरकार की ओर से जिला प्रशासन को अतिक्रमित ग्रामीण सडकों व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाये जाने का टास्क दिया गया है। लेकिन कहीं...