औरैया, नवम्बर 28 -- बिधूना, संवाददाता। क्षेत्र के कमलपुर नहर के पास बीती रात एक पेटी में अचानक आग लगने से हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्राम लुखदौरा अलीपुर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र इंदल सिंह ने बताया कि उन्होंने कमलपुर नहर के पास कोल्ड ड्रिंक, चाय और नमकीन आदि का सामान भरकर पेटी रखी हुई थी। देर रात अज्ञात कारणों से पेटी में आग भड़क उठी, जिससे देखते ही देखते पूरा सामान जलने लगा। सूचना मिलते ही बदनपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दमकल विभाग को बुलाया। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर पेटी में रखा सामान और बाहर रखा छप्पर भी पूरी तरह जल गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...