अररिया, अक्टूबर 25 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कमलदाहा वार्ड संख्या एक में घर पर बांस झुक जाने के विवाद में गाली गलौज, मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़िता जुबेदा खातुन पति स्व सरफराज आलम छह लोगों पर केस दर्ज कराई है। पीड़िता जुबेदा खातून ने बताया कि उनका दो बांस साह जहीर के घर पर झुक गया था। वे बांस को उठाना चाह रहा था, लेकिन घर में कोई पुरष सदस्य नहीं रहने के कारण झुके बांस का नहीं हटा सका। 18 अक्टूबर को साह माजिद कत्ता से मेरा बांस काट रहा था। मैने कहा कि बांस का ऊपरी भाग काट लो, ताकि बांस सीधा हो जाएगा। लेकिन वह बांस काटने लगा। इस बीच मेरा पोता साह आसिक आ गया और कहा कि बांस मत काटिये। इस बात पर आक्रोशित होकर साह आसिक को लात मुक्का से मारपीट करने लगे। जब मैं पहुंची तो कहा कि बेबजह मेरे पोते को क्यो मार रहे हो।...