बक्सर, जुलाई 26 -- बक्सर, निज संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुए सैनिकों को रोटरी की ओर से शुक्रवार कमलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में रोटरी अध्यक्ष डॉ.दिलशाद आलम ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक अमर हैं। वहीं, निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस शहीदों को याद करने का दिन है। राजेश केशरी ने विजय दिवस पर बधाई दी। वहीं, दीपक अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन वीरों के पराक्रम की गाथा सुनाती है। ऐसे शहीदों को शत्-शत् नमन है। रोटरी सचिव एसएम साहिल ने कहा कि आज का दिन शहीदों और उनकी वीरता को स्मरण करने का दिन है। प्रोजेक्ट चेयरमैन गोपाल केशरी, सुनील कुमार, परशुराम वर्मा, मनोज वर्मा, मंजेश केशरी, रामाशंकर सिंह, अनिल केशरी, शिवाधर तिवारी,...