नई दिल्ली, मार्च 3 -- Who is Kamaljeet Sehrawat : भाजपा (BJP) ने इस बार पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट (West Delhi Lok Sabha Seat) से दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) को टिकट दिया है। जाट समाज से आने वाली दिल्ली भाजपा की महासचिव कमलजीत सहरावत अपने क्षेत्र में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। कमलजीत समय-समय पर पार्टी के सभी कार्यक्रमों और धरना-प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।  भाजपा नेता कमलजीत सहरावत ने शनिवार को जारी की गई लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में पश्चिमी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व आभार जताया और कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। ये भी पढ़ें : प्रवेश वर्मा का टिकट काटने के पीछे BJP का कोई मैसेज या एक बड़ा सीक्रेट प्लान जाट नेता और पार्टी में पुराना अनुभव हिन्दुस्तान...