मेरठ, फरवरी 2 -- यूपी के मेरठ में आयोजित एक शादी समारोह में उस समय कोहराम मच गया जब एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दरअसल शादी में दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीने की बात हुई तो युवक शराब की बोतल लेकर पहुंच गया। युवक ने शराब की बोतल को कमर में फंसाया और फिर दीवार कूदने लगा। इसी दौरान कमर में फंसी बोतल टूट गई, जिससे कांच का टुकड़ा युवक के प्राइवेट पार्ट और पेट में घुस गया। कांच लगने से युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। टीवी-9 भारत वर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुसावली का है। यहां हिमांशु नाम का व्यक्ति अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था। शादी में हिमांशु क...